मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबादःगिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे आईपीएल टी 20 सीजन 3 का लीग मैच में आरसीसी इलेविन व रोथमेंस क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। मैच में आरसीसी इलेविन ने टीम ने 85 रन के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया और 5 विकेट से आसान जीत दर्ज की। मैच में रोथमेंस क्रिकेट क्लब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 17 ओवर में 84 रन पर ही ढेर हो गया। जौली ने 15 रन व सोनू शर्मा ने 14 रन का योगदान दिया। जस्सी सिंह ने 3 लिए। सचिन, हर्ष व विक्रांत को 2-2 विकेट मिले। आरसीसी इलेविन ने 85 रन का लक्ष्य 11.1 ओवर में 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। मनु चौधरी ने 29 रन बनाए। केशव कुमार 20 रन बनाकर नॉट आउट रहे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जस्सी सिंह को दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें