शनिवार, 5 अगस्त 2023

हनुमान से बड़ा राम भक्त कोई नहीं हैः आचार्य सूरसेन ब्रजवासी

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादः राजनगर सेक्टर 14 स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर में आयोजित श्री हनुमत कथा में कथा व्यास आचार्य सूरसेन ब्रजवासी ने कहा कि भक्ति सीखनी हो तो हनुमान जी से सीखो। हनुमान से बड़ा राम भक्त कोई नहीं है। आचार्य सूरसेन ब्रजवासी ने कहा कि हनुमान जी हमेशा राम नाम में ही मस्त रहते हैं। यह उनकी भक्ति का प्रताप ही है कि वे राम नाम का गुणगान करते हुए असंभव कार्य को भी संभव कर देते हैं।  जहां भी राम नाम का गुणगान होता है, वहां हनुमान अवश्य मौजूद रहते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं। हनुमत कथा के आयोजक ज्योतिष भास्कर पं. मुकेश चंद शास्त्री ने कहा कि भगवान राम की कृपा से पहले हनुमान जी की कृपा प्राप्त करनी जरूरी है। हनुमान जी प्रसन्न हो जाएं तो वे भक्तों का कल्याण तो करते ही हैं, साथ ही भगवान राम से उनका साक्षात्कार भी कराते हैं।  मां भगवती संकीर्तन मंडली की सदस्यों ने कथा व्यास आचार्य सूरसेन ब्रजवासी व पं. मुकेश चंद शास्त्री का स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें