मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। अंग्रेजों भारत छोड़ो 1942 के शहीदों, स्वतन्त्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया, तथा लोकतन्त्र की दरकती दीवारों की रक्षा के लिए संविधान बचाओ, देश बचाओ पद यात्रा समाजवादी विचारक शिक्षाविद राम दुलार यादव के नेतृत्व में शहीद चन्द्र शेखर आजाद पार्क जी0टी0 रोड साहिबाबाद से ड़ा0 अंबेडकर पार्क जी0 टी0 रोड लाजपत नगर तक निकाली गयी, वीर सपूतों को स्मरण करते हुए संदेश दिया गया कि आज देश में नफरत, असहिष्णुता, असहयोग का वातावरण है, फासिस्ट ताक़तें लगातार इस प्रयास में है कि देश का माहौल खराब हो, मणिपुर, नूंह की घटनाएँ दिल दहला देने वाली है, जहां बहनों, बेटियों के साथ घिनौना कार्य हो रहा है, निर्वस्त्र घुमाना, परिजनों सहित उनकी हत्या कर देना, बर्बर आदिम युग की याद दिलाता है, हम सभी सैकड़ों की तादात में यहाँ इकट्ठे हो सद्भाव, भाईचारा, सहयोग देश-समाज में बढ़े, प्रेम, मुहब्बत एक-दूसरे से करें, क्योंकि आजादी के 76 वर्ष बाद भी हम सभ्य समाज नहीं बना पाये, अहंकार, ईर्ष्या, झूठ के कारण मानवता को शर्मसार करने में गौरव समझ रहे है, इस कृत्य से व्यक्ति, समाज और देश का कल्याण असंभव है, इस यात्रा को राष्ट्रीय झण्डा दिखाकर ड़ा0 विशन लाल गौड़ पूर्व प्राचार्य, समाजवादी पार्टी महानगराध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने रवाना किया, अध्यक्षता ड़ा0 अंबेदकर जन कल्याण परिषद उ0प्र0 सी0एल0 आनंद ने किया, संचालन श्रमिक नेता अनिल मिश्र ने, आयोजन लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट ने किया, कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं, नवजवानों, विद्वानों ने भाग लिया, तथा शहीदों, स्वतन्त्रता सेनानियों को स्मरण किया, कार्यक्रम को दलवीर सिंह, राम प्यारे यादव, अंशु ठाकुर, चंद्रबली मौर्य, अर्जुन सिंह यादव, श्याम नारायण, कैलाश चंद्र, शिक्षाविद आर0के0 सिंह ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी चिंतक राम दुलार यादव ने कहा कि महात्मा गांधी के आह्वान पर 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो प्रस्ताव मुंबई में 8 अगस्त को पारित हुआ, इसी दिन कांग्रेस के नेताओं जवाहर लाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सरदार बल्लभ भाई पटेल और राष्ट्रपिता को गिरफ्तार कर लिया गया, अंग्रेज़ सरकार घबराकर इस आंदोलन को कुचल देना चाहती थी, लेकिन इस आंदोलन की कमान समाजवादी नवजवानों ने सभाल ली, तथा भूमिगत हो आंदोलन को धार दी, ग्वालिया टैंक मैदान में अरुणा आसिफ अली ने हजारों की भीड़ को चीरती हुई तिरंगा फहरा दिया, भयंकर लाठी चार्ज हुआ, हजारों घायल हुए। ड़ा0 राम मनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण, अशोक मेहता, युसुफ मेहर अली, ऊषा मेहता, अच्युतपट वर्धन, सादिक़ अली ने भूमिगत हो अंग्रेज़ सरकार के विरुद्ध जनता को जागृत किया, समाज वादियों के प्रयास से आल इंडिया रेडियो चलाये, यह आंदोलन जन आंदोलन बन गया, देश के लाखों किसान, छात्र, नवजवान शामिल हो रेल पटरियों को उखाड़ दिया, डाकघर जला दिया, महीनों तक देश में सरकार नाम की संस्था कहीं नहीं दिखाई दे रही थी, “करो या मरो” के आह्वान का इतना असर हुआ कि ब्रिटिश शासन की चूलें हिल गयी, इस आंदोलन को दबाने के लिए सरकार ने पूरी ताकत झोक दी, जिसमे सरकारी आंकड़े के अनुसार 950 लोग शहीद हो गए, 18000 डी0आई0आर0 में निरुद्ध किए, 60229 जेल में डाल दिये गए, सोलह सौ पचास से अधिक घायल हुए हम स्मरण कराते है कि उनके बलिदान से ही 1942 में देश की स्वतन्त्रता का मार्ग प्रशस्त हुआ, लेकिन पीड़ा तब होती है कि आज स्वतंत्र भारत में हम जातिवाद, धार्मिक पाखंड, उंच-नीच, असमानता, शोषण, अन्याय, अनाचार के शिकार है, बहनों, बेटियों की इज्जत पर हमला हो रहा है, मणिपुर तथा नूंह जल रहा है, हम मौन है, सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य प्रशासन पर तल्ख टिप्पड़ी की, संवैधानिक मशीनरी कतई फ़ेल हो गयी, अव्यवस्था, लापरवाही चारों ओर है। इस यात्रा का उद्देश्य है हम निवेदन करना चाहते है देश वासियों व जनता के प्रतिनिधियों से देश को बचाएं, संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर मत होने दें, समता, सद्भाव, प्रेम पैदा करो, बड़ी कुर्बानी से आजादी मिली है, जहर मत घोलो, संविधान की शपथ ली है, राग-द्वेष से काम मत लो, तभी लोकतन्त्र, संविधान बचेगा, देश वासियों को न्याय मिलेगा, लोकतन्त्र मजबूत होगा। ऋतु खन्ना महानगर अध्यक्ष महिला सभा, राजदेवी चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, उदयांचल यदुवंश कल्याण समिति के संरक्षक एस0एस0प्रसाद, सूर्यनाथ सुमन महामंत्री ड़ा0 अंबेडकर जन कल्याण परिषद उ0प्र0 का कार्यक्रम में स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में शामिल रहे, सरदार अवतार सिंह काले, हरिशंकर वर्मा, मोहम्मद अली, बिन्दु राय, उर्मिला पटेल, संजु शर्मा, ओमप्रकाश अरोड़ा, नागेन्द्र मौर्य, शिवानंद चौबे, मुनीव यादव, राम यादव, धर्मेन्द्र, श्री चंद, जगन्नाथ, प्रेम कुमार, ओ0पी0 निमेष, फारुख सिद्दीकी, अलाउद्दीन, विनोद त्रिपाठी, आशा कुशवाहा, सी0पी0सिंह, वैद्यनाथ, रमेश गौतम, पतिराम पंकज, विश्वनाथ यादव, देवमन यादव, महेन्द्र यादव, कृष्ण कुमार दीक्षित, ड़ा0 देवकर्ण चौहान, दलवीर सिंह, एस0एन0 अवस्थी, सुरेन्द्र यादव, गुड्डू यादव, अमर बहादुर, अखिलेश कुमार शुक्ल, अवधेश यादव, पिंटू गौतम आदि।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें