वर्ष 2019 में थाना सिविल लाइन में दर्ज हुआ था धोखाधड़ी का केस
गाजियाबाद। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिहारी नगर नवयुग मार्केट में रहने वाले भाजपा नेता राजीव अग्रवाल के साथ हुई धोखाधड़ी का मामला उजागर होते ही एक त्यागी परिवार पर कुछ लोगों से ठगी करने का जिन्न बोतल के बाहर आने लगा है। मजे की बात यह है कि जनपद में दो 3 मुकदमे दर्ज होते ही पुलिस गैंगस्टर के तहत कार्यवाही कर कॉलर खड़े कर रही है लेकिन कई लोगों को करोड़ों का चूना लगाने वाले आरोपियों के खिलाफ कोई कड़ा एक्शन नहीं लिया जा रहा है। सूत्रों की माने तो ठगी के आरोपियों को सत्ता से जुड़े कुछ लोगों का खुला संरक्षण है। राजीव अग्रवाल के साथ हुई धोखाधड़ी की चर्चा का बाजार गर्म है इसी दौरान मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन का एक और मुकदमा उजागर हुआ जिसमें मोरंग खदान के ठेके में हिस्सेदारी का झांसा देकर एक-एक कर कई बार में करीब एक करोड़ तेरह लाख 10 हजार की रकम हड़पने का आरोप है। साझेदारी में लाभांश दिलाने की आड़ में विपुल त्यागी प्रोपराइटर विपुल एंटरप्राइजेज में मुजफ्फरनगर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के केशवपुरी निवासी रोबिन पुत्र सोहिन्द पाल सिंह, मोनिका पत्नी विकास कुमार और शौकीन पुत्र हुसैन आलम को विपुल त्यागी पुत्र रविंद्रकांत त्यागी निवासी 319 नूरनगर सिहानी ने वर्ष 2018 में मोरंग की खदान में साझेदारी का लालच दिया। मई 2018 में मोनिका के आवास पर साझेदारी का मसौदा तय हुआ उसी दिन तीनों ने मिलकर विपुल त्यागी को नकद 6 लाख रुपए दिए जबकि 5 लाख 75 हजार रुपए मोनिका ने विपुल त्यागी के चालू खाता संख्या 714310 110000 949 बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन जमा कराएं । पीड़ितों का आरोप था कि इसी तरह विपुल त्यागी ने अलग-अलग तारीखों में कभी नकद कभी बैंक के माध्यम से एक करोड़ 13 लाख 10 हजार की रकम जमा करा ली। लेकिन उन्हें ना लगाई गई रकम वापस दी गई और ना ही हिस्सेदारी का लाभांश मिला। बार-बार अपनी रकम मांगने पर विपुल त्यागी के तेवर बदल गए और उसने पैसा देने से साफ मना कर दिया और भुगत लेने की धमकी देने लगा। पैसा ना मिलने पर उन्होंने थाना सिविल लाइन में विपुल एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर विपुल त्यागी के खिलाफ 9 मई 2019 को अपराध संख्या 0270 /2019 के तहत धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया। यही नहीं विपुल त्यागी सहित अन्य लोगों के विरुद्ध भी अलग-अलग थानों में संगीत धारा में मुकदमा दर्ज हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें