गाज़ियाबाद । यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी को आयुष्मान सेवाओं में सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु उत्कृष्ट कार्य एवं सराहनीय योगदान के लिए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी की गरिमामयी उपस्थिति में स्टेट हेल्थ एजेंसीज द्वारा लखनऊ के होटल फॉर्च्यून बीबीडी में आयोजित समारोह में शॉल और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल उत्तर प्रदेश का पहला हॉस्पिटल है जिसने प्रदेश में आयुष्मान योजना के तहत पहला किडनी ट्रांसप्लांट किया और हार्ट की बाईपास सर्जरी भी लगातार कर रहा है। गुर्दा रोग, बच्चों के हृदय में छेद को बंद करने की सर्जरी के मरीजों का भी आयुष्मान योजना के तहत यहां इलाज हो रहा है।इस सराहनीय कार्य के लिए यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ उपासना अरोड़ा को इस समारोह में वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया और उन्होंने सबके समक्ष अपने विचार रखे । अस्पताल के अध्यक्ष एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पी एन अरोड़ा ने इस सम्मान को अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों एवं चिकित्सा कर्मियों की सेवा भावना एवं मरीज के प्रति समर्पण की भावना का विजय प्रतीक मानते हुए कहा कि सही मायने में मैं प्रदेश सरकार द्वारा हमारे कार्यों का लिया गया अभिज्ञान इन सभी लोगों को समर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए लिए सरकार की एक उत्कृष्ट योजना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें