(सुशील कुमार शर्मा, स्वतंत्र पत्रकार)
गाजियाबाद: योग क्षेमं संस्थान गाजियाबाद द्वारा बाल संस्कार अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 1 अगस्त दिन मंगलवार को दीन दयाल सेवा भारती स्कूल ,नन्द ग्राम ,गाजियाबाद में योगगुरु राकेश शर्मा ने बच्चों को आज पूर्णिमा के पावन पर्व बच्चों को यज्ञ व योग करा कर संस्कारित किया गया । वैदिक मंत्रों के द्वारा ईश्वर से मेधा बुद्धि की कामना की गई ।उन्होंने कहा कि यज्ञ के द्वारा हम अपने दैहिक दैविक भौतिक तापों को दूर कर सकते हैं । उन्होंने मंत्रों की सरल भाषा में व्याख्या कर बच्चों को यज्ञ करने की विधि भी समझाई । आर्य समाज चंद्र पुरी के अश्वनी बत्रा ,शशांक शर्मा, श्रेय शर्मा, रितु योग शिक्षक,प्रिंसिपल सीमा भसीन ने यज्ञ में भाग लिया।
यज्ञ के उपरांत बालिकाओं को लव जिहाद जैसे कार्य से सावधान रहने की बालको को शपथ दिलाई । यह भी शपथ दिलाई कि हम किसी प्रकार का नशा नहीं करेंगे ,जंगफूड का सेवन नहीं करेंगे ,अपने माता पिता व गुरु जनों का आदर करते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त कर परिवार और देश का मान बढायगें। तंदुपरांत 200 बच्चों को सहभोज कराया गया।देश की रक्षा हम करेंगे,देश का निर्माण हम करेंगे,सौगंध इस माटी की देश को झुकने नहीं देंगे के नारों से सारा वातावरण गूंज उठा। भारत माता की जय,वन्दे मातरम के नारों के साथ बाल संस्कार अभियान का कार्यक्रम का समापन हुआ। जितेंद्र, अनिल कश्यप व हरपाल सिंह भी हवन में पूर्ण समय तक सम्मिलित रहे। इसमें सीमा भसीन प्रधानाचार्य , अंजू राणा , पुष्पा गोस्वामी, नितम यादव, मंजू यादव, छाया, अंजलि, रितु पांचाल शिक्षिकाएं हवन कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। लाला दयाशंकर व नवीन त्यागी ने भी सहयोग किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें