मंगलवार, 1 अगस्त 2023

निशांत चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से निशुल्क कम्प्यूटर एकेडमी आरंभ

 

गाजियाबाद । संजय नगर एस ब्लॉक स्थित परमहंस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में निशांत चैरिटेबल ट्रस्ट गाजियाबाद द्वारा निशुल्क कंप्यूटर एकेडमी का उद्घाटन किया गया। स्कूल के चेयरमैन नरेंद्र चौधरी एवं संस्थापक के पी सिंह एवं स्कूल की प्रधानाचार्या अमिता चौधरी ने फीता काट कर एकेडमी का शुभारंभ किया।इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन नीरज भटनागर ने बताया कि इसमें कोई भी आकर कम्प्यूटर को सीख सकता है। यह पूरी तरह निशुल्क है। संस्था की ट्रस्टी मधु भटनागर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और एवं  संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। 

इस अवसर पर रेखा अग्रवाल, संजय खन्ना,राजीव सिंघल, कविता भटनागर, पीसी जोशी, रमाकांत यादव, शिव कुमार राय, श्रीवा अग्रवाल, विकास श्रीवास्तव,अभिषेक शर्मा, नीलिमा सिंगल, शिवकुमार शर्मा , पुष्पेंद्र आर्य आदि उपस्थित रहे। कंप्यूटर सेंटर के प्रभारी अमन सिंह हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें