मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। वार्ड 72 की पार्षद कुसुम गोयल द्वारा सेक्टर 1 वैशाली कामना मंदिर के सामने और गुरुद्वारे से पीएसी बाउंड्री होते हुए बिजली घर तक टाइल्स द्वारा सड़क सुधार कार्य का आरंभ कराया गया समाजसेवी श्रीनाथ नौटियाल विमला भट्ट सुभाष शर्मा जी द्वारा नारियल फोड़कर इस कार्य का शुभारंभ किया गया चुनाव के समय पार्षद द्वारा इस कार्य करने के लिए लोगों को बोला गया था पिछले 5 वर्षों में निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल द्वारा पूरे क्षेत्र में काम करवा दिए गए थे यह काम किसी वजह से रह गया था इसकी शुरुआत करा दी गई है इस अवसर पर समाजसेवी अवधेश कटिहार शिव शंकर उपाध्याय डॉ ऋतु वर्मा सुरेश राज सिंह पवित्रा श्याम सुंदर सिंह रेनू नेगी मिथिलेश परेश्वरी नीलम गुप्ता अनु मनीष दुबे यशोदा वीर सिंह चौहान शशि मिश्रा एस एल मिश्रा दीपा भाटिया आशा द्रौपदी दुष्यंत गौतम सर्वेश महावीर रोशन सुमन साधना सक्सेना पूजा नेगी हरीश पांडे सज्जन सिंह प्रशांत रचना स्वाति दुबे अनीता शांति देवी कोमल गोपाल गुन्नू सहित क्षेत्र के अन्य निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें