चेयरमैन डा. अर्चना शर्मा, प्रबंधक डा. प्रतीक शर्मा ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
गाजियाबाद। नेहरूर नगर स्थित गणेश अस्पताल ने अपने 27वें स्थापना दिवस पर स्वास्थ सुविधाओं को बढ़ाते देते हुए कैंसर की ओपीडी का भी शुभारंभ किया। धर्मशिला नारायणा कैंसर हॉस्पिटल दिल्ली के वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर कनिका शर्मा, डॉक्टर नीरज गोयल, डॉक्टर डेनी गुप्ता, डॉक्टर वैशाली गणेश अस्पताल में कैंसर के मरीजों को उपचार देंगी।
शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश अस्पताल की चेयरमैन डॉक्टर अर्चना शर्मा एवं प्रबंध निदेशक डॉक्टर प्रतीक शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने गणेश अस्पताल के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज से 27 वर्ष पूर्व गणेश अस्पताल की नींव 1996 में रखी गई थी, इस दौरान कई उतार चढ़ाव के बीच भी गणेश अस्पताल ने स्वास्थ सुविधाओं से कोई समझौता नहीं किया है। मरीजों का बेहतर उपचार उपलब्ध करना हमारी प्राथमिकता रही है। निस्तान दंपत्तियों की गोद भरने का काम गाजियाबाद में सबसे पहले गणेश अस्पताल ने टेस्ट टयूब बेबी के माध्यम से किया है। वहीं धीरे-धीरे सभी स्वास्थ सुविधाओं का गण्ोश अस्पताल से जोड़ा जा रहा है। इस स्थापना दिवस को हमने खास मानते हुए गणेश अस्पताल में कैंसर ओपीडी का संचालन भी शुरू कर दिया है। पहले दिन मरीजों के लिए ओपीडी की सुविधा नि:शुल्क रखी गई जिसका करीब 50 से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया है। इस मौके पर जीएम एचआर बिराज सिंह, प्रशासक संजय केसरवानी, जीएम मार्केटिंग अरविंद श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें