गाजियाबादःजिला एथलेटिक असोसिएशन गाजियाबाद द्वारा दूसरी जैवलीन थ्रो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन तीन अगस्त को होगा और उसमें गाजियाबाद जनपद के जैवलीन थ्रोअर भाग ले सकेंगे। संस्था के महासचिव लिखिराम चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता मोदीनगर के गांधी ग्राउंड में होगी, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रतियोगिता अंडर 14, अंडर 16 व अंडर 18 के बालक-बालिका वर्ग में होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नगर निगम का आयु प्रमाण पत्र या कक्षा 10 का प्रमाण-पत्र साथ लाना होगा। प्रतियोगिता में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले थ्रोअर को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता से हर ग्रुप में पहले दो स्थान पर रहने वाले खिलाडि़यों को कानपुर में 7 अगस्त को होने वाली यूपी स्टेट प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें