गाजियाबाद। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित होने वाले 25 वें ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मलेन के रजिस्ट्रेशन के लिए मुख्य पंजीकरण कार्यालय का शुभारंभ किया गया। लोहिया नगर स्थित अग्रसेन भवन में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. गोपाल दत्त शर्मा ने पंजीकरण कार्यालय का उदघाटन किया। इस मौके पर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष पं. पितांबर शर्मा और डिप्टी मेयर पं. राजीव शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। संस्था के मुख्य संरक्षक पं. जेके गौड़ ने बताया कि पंजीकरण कार्यालय के खुलने के साथ ही 25वें ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मलेन के लिए पंजीकरण का काम शुरू हो गया।संस्था के प्रचार सचिव पं. धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि 25 वां ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मलेन परिचय सम्मेलन 28 एवं 29 अक्टूबर को अग्रसेन भवन लोहिया नगर में होगा। सम्मेलन में गाजियाबाद व दूसरे जिलों से विवाह योग्य युवक युवती शामिल होंगे। पंजीकरण कार्यालय के शुभारंभ मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष पं. दयानंद शर्मा, पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार मुन्नी, जिलाध्यक्ष पं. जयनन्द शर्मा, महानगर अध्यक्ष पं. सुभाष शर्मा, नरेश पाल कौशिक, नरेन्द्र कुमार शर्मा, सुभाष शर्मा, बुद्ध प्रकाश शर्मा, विष्णु शर्मा, परमानन्द गौड़, उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, हरिओम शर्मा, आदेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें