गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा कर वसूली पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है जिस के क्रम में देखने में आ रहा है कि नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के नेतृत्व में सरकारी संस्थाओं से भी बकाया संपत्ति कर तथा सर्विस चार्ज वसूला जा रहा है, लगातार संबंधित विभागों को मोटिवेट करने का कार्य नगर आयुक्त कर रहे हैं, ऐसे भवन जिन पर संपत्ति कर बकाया है उन पर तेजी से वसूली का कार्य चल रहा है,एनडीआरएफ पर 2 करोड़ 18 लाख की वसूली बकाया थी संबंधित अधिकारियों के सहयोग से निगम में उक्त धनराशि जमा कराई गई। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव सिन्हा द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के भवनों पर अवशेष कर को जमा कराने का प्रयास चल रहा है, गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत राज्य सरकार के भवन जिनकी संख्या 66 है जिसमें से 30 भवन जिन पर संपत्ति कर लगभग 107 करोड 93 लाख बकाया है, 36 भवनों से संपत्ति कर वसूला जा चुका है, केंद्र सरकार के 35 भवन जिनमें 18 भवनों पर बकाया सहित सर्विस चार्ज लगभग 104 करोड 57 लाख बकाया है, 17 भवनों से वसूली की जा चुकी है। गाजियाबाद नगर निगम महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के नेतृत्व में संपत्ति कर वसूली तथा सर्विस चार्ज वसूली को लेकर योजना के अंतर्गत बेहतर कार्य कर रहा है, निगम की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए लगातार नगर आयुक्त प्रयास रखते हैं जो कि धरातल पर सफल होते दिखाई दे रहे हैं, समस्त जोनल प्रभारियों को नगर आयुक्त महोदय द्वारा अपने-अपने जोन में टारगेट फिक्स करते हुए संपत्ति कर वसूली पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हुए हैं, जिसके अनुसार जोनल प्रभारी कर वसूली में अहम भूमिका निभा रहे हैंl।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें