मंगलवार, 29 अगस्त 2023

राजस्थान समाज गाजियाबाद 1974 ने तीज, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबादःराजस्थान समाज गाजियाबाद 1974 द्वारा तीज, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। समारोह का आकर्षण क्लब की सदस्यों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यकम रहे। राधा-कृष्ण के रूप में बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। महिलाओं ने तीज, रक्षाबंधन के गीतों पर नृत्य किया। उन्होंने राधा-कृष्ण बनकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनकी सभी ने सराहना की। कपल्स गेम भी आकर्षण का केंद्र रहे। क्लब की अध्यक्ष बबिता गुटगुटिया ने सभी का स्वागत किया और सभी को तीज, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी। मंजू लड़िया, परीशा अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, बेला अग्रवाल, सीताराम भुवालका, कृष्ण पोद्दार आदि भी मौजूद रहे।

..........

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें