गाजियाबाद। मिशन शक्ति के तहत 19 अगस्त को अवंतिका मे होगा का भव्य तीज मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले मेंमुख्य अतिथि के रुप में सांसद अनिल अग्रवाल , विशेष अतिथि सत्येंद्र सिसोदिया बीजेपी पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि महापौरसुनीता दयाल , जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह होंगे। टीम नारी शक्ति ने मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित करने का निणर्य लिया है। मुख्य रूप से कोर कमेटी की महिलाओ ने प्रेस वार्ता में समृद्धि भटनागर, डॉक्टर नीलम शर्मा , रजनी चौहान ,दीपाली गोयल, राधा, शिल्पी, पूजा अरोड़ा, रीना त्यागी,रेशमा त्यागी, बिंदु, शैली सिंह, आयुषी त्यागी, रंजना आदि सभी टीम महिला ने बताया इस मेले कोर्ट पार्क अवंतिका में भव्य तीज मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रकार 50 से ज्यादा स्टाल लगाए जा रहे हैं प्रथम लकी ड्रॉ विजेता को 10 ग्राम हॉलमार्क सिल्वर कॉइन , ब्यूटी कॉन्टेस्ट में प्रथम आने वाली महिला को 20 ग्राम हॉलमार्क सिल्वर कॉइन से नवाजा जाएगा 50 से ज्यादा स्टॉल्स का आयोजन किया जा रहा है , विभिन्न प्रकार के घर के सामान से संबंधित, कपड़ों के स्टॉल, राखी के स्टॉल, और मनोरंजन से संबंधित तंबोला डांस, सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्य प्रकार के गेम्स का भी आयोजन किया जा रहा है सभी स्टॉल्स महिलाओं द्वारा लगाए जाएंगे मेला महिलाओं के लिए एक प्लेटफार्म का काम करेगा जहां पर सभी मिलकर काम करेंगे और सभी महिलाओं को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें