रविवार, 23 जुलाई 2023

भागवत् कथा के पांचवे दिन श्री कृष्ण बाल लीलांऔ सहित गोवर्धन पूजा कथा सम्पन्न हुई

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। हिन्दी भवन में चल रही सात दिवसीय श्री मदभागवत कथा में प्रतिदिन की भांति प्रातः कालीन वेला में गणेश आदि प्रधान पीठ का पूजन अर्चन करने के पश्चात श्री यज्ञ नारायण भगवान को आहुति प्रदान की गई प्रतिदिन की भांति यह पूजन अर्चन आचार्य श्री राजेश पांडेय जी के द्वारा संपन्न कराया गया तदोपरांत दोपहर 3:00 से परम पूज्य श्रद्धेय श्री दयालु जी महाराज के द्वारा भागवत कथा के पांचवे दिन श्री कृष्ण भगवान् की बाल लीलांऔ में ब्रजवासियों संग नटखट खेल एवं गोपियों संग अठखेलियों सहित माखन चोरी, तथा श्री कृष्ण भगवान् के द्वारा प्रकृति के महत्व का संदेश देते हुए श्री गोवर्धन पर्वत पूजा की कथा भी श्रृद्धालुओ ने बड़े प्रेम भाव से श्रृवण की। इस भागवत् कथा में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री अमित बाल्मीकि, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा,पूर्व महापौर आशा शर्मा, भाजपा नेता पवन गोयल, सौरभ जायसवाल, भानु शिशोदिया, के डी त्यागी, वरिष्ठ पत्रकार अशोक शर्मा, यथार्थ शर्मा, बी के शर्मा हनुमान, सहित सौकडौ श्रृद्धालुगण उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें