गाजियाबाद नगर निगम के सफाई कर्मचारियों मालियों तथा ड्राइवरों द्वारा गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय पर नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें गाजियाबाद नगर निगम के सफाई कर्मचारियों, मालियों तथा ड्राइवरों के हित 11 मांग है, वेतन वृद्धि, आवास की व्यवस्था, पीएफ की व्यवस्था, बोर्ड सफाई कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग व अन्य आवश्यक व्यवस्था की मांग की गई जिसमें नगर आयुक्त द्वारा सभी पर नियमानुसार कार्यवाही कराने हेतु आश्वस्त किया, निगम कर्मचारियों के लिए अस्पताल बनाने की मांग को नगर आयुक्त द्वारा प्राथमिकता पर कार्यवाही करने के लिए उपस्थित जनों को अवगत कराया। इस अवसर पर प्रदीप चौहान बाल्मीकि, शक्ति जीनवाल बाल्मीकि, प्रवीण गहलोत बाल्मीकि व अन्य सैकड़ों सफाई कर्मचारियों ड्राइवरों व मालियों ने गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय पर अपनी मांग रखते हुए मोदी योगी के जिंदाबाद के नारे भी लगाए, गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ का सदैव कर्मचारियों हित में सजग रहने के लिए धन्यवाद व आभार भी जताया मौके पर डॉ मिथिलेश नगर स्वास्थ्य अधिकारी को भी ज्ञापन की प्रतिलिपि दी ताकि समय पर सफाई कर्मचारियों के हित में कार्यवाही की जा सके, प्रदीप चौहान बाल्मीकि द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी महापौर तथा नगर आयुक्त महोदय तथा सम्मानित जनप्रतिनिधियों द्वारा सदैव सफाई कर्मचारियों का विशेष ध्यान रखा गया है इसी के क्रम में मांग पत्र पढ़कर सुनाया गया।
अखिल भारतीय मजदूर महासभा संघ ड्राइवर संघ, स्थानीय निकाय मजदूर संघ, अखिल भारतीय वाल्मीकि महासंघ के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे, नगर आयुक्त महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को मांग पत्र पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए, उपस्थित जनों को अपने कार्य क्षेत्र में मेहनत से कार्य करने के लिए मोटिवेट भी कियाl
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें