गाजियाबाद। लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को शिक्षाविद संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने ड़ा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम नि: शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय गरिमा गार्डेन, पसोंडा के परिसर में पुस्तकें भेंट की, इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य, नागरिक, जनप्रतिनिधि और शिक्षा प्राप्त कर रहे नवजवान शामिल रहे, वार्ड 64 के पार्षद पति फिरशाद चौधरी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद किया, तथा शिक्षा प्राप्त करने के लिए बच्चों को जागरूक किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी चिंतक, शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट उ0प्र0 में 6 पुस्तकालय, नि: शुल्क वाचनालय का संचालन कर छात्रों, प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को उच्चकोटि की पुस्तक जिसकी उनको जरूरत है उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पवान है, संस्था का उद्देश्य शिक्षा द्वारा लोगों में संस्कार पैदा करना है, जिससे वह समाज में सद्भाव, भाईचारा, प्रेम और सहयोग की भावना से कार्यकर समाज में व्याप्त विषमता, नफरत, द्वेष और असहिष्णुता के वातावरण का समूल नाश करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। आज देश, प्रदेश में शिक्षा पर खर्च जी0डी0पी0 का 3 प्रतिशत भी नहीं है, वहीं विश्व के अनेक देश 6 प्रतिशत कर रहे है, शिक्षा पर खर्च के मामले में विश्व में भारत 136वें स्थान पर है, यह स्थिति भयावह और चिंताजनक है, यही हालत स्वास्थ्य का है, जी0डी0पी0 का 2.2% खर्च भारत की बढ़ती आबादी के लिए अपर्याप्त है, लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में प्रेरणादायक अनुकरणीय कार्य करने में लगा हुआ है, लेकिन यहाँ जाति-धर्म की राजनीति मानसिक गुलामी पैदाकर लोगों को अंधविश्वास, पाखंड में फसाने का काम कर रही है, हमारे देश के गणमान्य विद्वानों ने हमे पाखंड से बचने का रास्ता बताया, लेकिन अशिक्षा, गरीबी, भूख और पीड़ा ने अज्ञानता के आवरण से ऐसे ढका कि चारों तरफ अंधकार छा गया, यह शिक्षा से ही दूर हो सकता है, जब सभी को समान अवसर और रोजगार मिलेगा, तभी शिक्षा और चिकित्सा पर व्यक्ति खर्च करेगा, वैश्विक भूख सूचकांक में भी हम 121 देशों में 107वें स्थान पर है, हमारे पड़ोसी देश भी हमसे बेहतर हालत में है, यहाँ झूठ और लूट का बोलबाला है, यह व्यवस्था तभी बदलेगी जब लोगों को उच्च और नैतिक शिक्षा मिलेगी, तभी देश और देशवासी मजबूत होंगे| कार्यक्रम में शामिल रहे, चौधरी फिरशाद, चौधरी परवेज़, वसीरुद्दीन, तनवीर, शाहिद, इस्लामुद्दीन, चौ0 अमीर, सुभान, बिन्दु राय, अमर बहादुर, चौ0 फ़ौजुद्दीन, राजू चौधरी आदि।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें