शनिवार, 1 जुलाई 2023

प्रदूषण को दूर करने के लिए सभी को करना होगा पौधरोपणः प्रवीण चौधरी

 

                    .मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःवार्ड 84 राजनगर के सेक्टर 9 स्थित राम पार्क में शनिवार को पौधरोपण किया गया। राजनगर के निवासियों ने पौधरोपण करने के बाद पौधों की देखभाल करने का संकल्प भी लिया। पौधरोपण कार्यक्रम का उदघाटन वार्ड 84 के पार्षद प्रवीण चौधरी ने किया। पार्षद प्रवीण चौधरी ने कहा कि प्रदूषण की समस्या लगातार बढती जा रही और आज पूरा विश्व ही प्रदूषण की समस्या से चिंतित है। प्रदषूषण समस्या का एकमात्र समाधान वृक्ष ही हैं। जब तक वृक्ष हैं, तब तक ही हमारा जीवन भी है। अतः प्रदूषण की समस्या को दूर करने के लिए सभी को आगे आना होगा और इसके लिए ना सिर्फ पौधरोपण करना होगा, बल्कि पौधों की देखभाल भी करनी चाहिए। राजनगर रेजिडेंटस वेलफेयर असोसिएशन के सचिव प्रभाकर त्यागी, बॉबी, ओम प्रकाश भोला, राजू साईं, जितेंद्र रंधावा आदि ने भी पौधरोपण किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें