गुरुवार, 13 जुलाई 2023

वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमचंद गुप्ता ने लगाया कांवड़ शिविर महंत गिरीश आनंद ने किया शिविर का उद्घाटन

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाज़ियाबाद :- वरिष्ठ समाजसेवी व प्रमुख व्यापारी नेता प्रेमचंद गुप्ता धर्म व समाज सेवा के कार्यो में सबसे आगे रहते हैं। हर पर्व को वे सामूहिक रूप से मनाते हैं और जरूरतमंदों की मदद करते हैं। शिवभक्त कावड़ियों की सेवा के लिए भी वे हर वर्ष कांवड शिविर लगाते हैं। इस वर्ष भी उन्होंने मेरठ रोड पर मूवी वर्ल्ड के पास कांवड शिविर लगाया। शिविर का गुरूवार को प्राचीन देवी मंदिर दिल्ली गेट के महंत गिरिशानंद गिरि महाराज ने किया। महंत गिरिशानंद गिरि महाराज ने कहा कि प्रेमचंद गुप्ता शिवभक्त कावड़ियों की सेवा में दिन-रात तत्पर रहते हैं। धर्म व समाज की सेवा वे जिस प्रकार करते हैं, वह सभी के लिए अनुकरणीय है। प्रेमचंद गुप्ता ने कहा कि श्रावण मास में भगवान शिव की भक्ति का बहुत महत्व है। शिवभक्त कावड़िएं पैदल ही यात्रा कर हरिद्वार, ऋषिकेश, गंगोत्री जैसे दूरदराज के तीर्थ स्थलों से गंगाजल लाकर श्रावण शिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। ऐसे शिवरूपी भोलों की सेवा करने से भी भक्ति का पुण्य प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि शिविर में शिवभक्त कावड़ियों के लिए भोजन, चिकित्सा आदि की निशुल्क सुविधा उपलब्ध रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें