मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबादःएनके इलेविन क्रिकेट अकैडमी में रोमांचक फाइनल में 1 रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम ने एनडीसीए अंडर 16 क्रिकेट सीरिज जीत ली। एनडीसीए क्रिकेट ग्राउंड पर हुए फाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एनके इलेविन क्रिकेट अकैडमी 30 ओवर में 128 रन बनाकर आउट हो गई। आरूष सैनी ने नाबाद 40 रन की पारी खेली। कार्तिकेय ने 27 व तनिश ने 18 रन का योगदान दिया। वंश त्यागी व तनिष्क यादव ने 2-2 विकेट लिए। 129 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नार्दन ब्लू 28.4 ओवर में 127 रन पर आउट हो गई। आर्यन सिंह ने 31 रन, प्रीत ने नाबाद 22 रन व शौर्य त्यागी ने 18 रन का योगदान दिया। रूद्रांक्ष ने 3, शिवांस व विवान चौधरी ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रूदांक्ष को दिया गया। आरूष सैनी को बेटसमैन ऑफ द सीरिज व कार्तिकेय को बॉलर ऑफ द सीरिज का पुरस्कार दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें