मंगलवार, 18 जुलाई 2023

श्रीमद भागवत कथा व श्री शिवपुराण कथा के श्रवण से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती हैः पंडित विष्ण दत्त सरस,कथा से पहले कलश यात्रा भी निकाली गई

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःश्री सेवार्थ ट्रस्ट द्वारा पावन श्री पुरूषोत्तम मास के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीमद भागवत कथा व श्री शिवपुराण कथा मंगलवार से अग्रसेन भवन लोहियानगर में शुरू हो गई। कथा के पहले दिन कथा व्यास पंडित विष्ण दत्त सरस ने श्रीमद भागवत कथा व श्री शिवपुराण कथा की महिमा का बखान किया। कथा व्यास पंडित विष्ण दत्त सरस ने कहा कि सावन मास भगवान शिव का प्रिय महीना है। अतः इस मास में शिव पुराण कथा का श्रवण करने से हर प्रकार के कष्ट से मुक्ति मिलती है और भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है। सावन मास के साथ ही आज से पुरूषोत्तम मास की शुरूआत भी हो गई है। भगवान श्री हरि विष्णु के इस मास के स्वामी होने के कारण ही इसे पुरुषोत्तम मास कहा जाता है। जिस प्रकार सृष्टि में सभी पुरूषों में भगवान श्री हरि विष्णु सबसे उत्तम हैं, उसी प्रकार सभी मास में पुरूषोत्तम मास उत्तम है।  इस मास में किए गए धार्मिक कार्यों और पूजा पाठ का कई गुना अधिक फल प्राप्त होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस मास में श्रीमद भागवत कथा का सच्चे मन से श्रवण करने मात्र से ही जन्म-जन्मांतर के पापों से भी मुक्ति मिल जाती है और भगवान विष्णु की कृपा से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और मनुष्य भगव सागर से पार हो जाता है। कथा से पहले कलश यात्रा निकाली गई, जो गौरीशंकर मंदिर लोहियानगर से शुरू होकर कथा स्थल अग्रसेन भवन लोहियानगर तक पहुंची। कलश यात्रा में सैकडों महिलाएं शामिल थीं। कथा के पश्चात भंडारे का आयोजन भी किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें