मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। इनर व्हील क्लब गाजियाबाद गोल्फ लिंक्स द्वारा आज सेवा समर्पण स्कूल विवेकानंद नगर गाजियाबाद में गरीब बच्चों को नि शुल्क कॉपी एवं किताबे वितरित की और बच्चो को रिफ्रेशमेंट भी दी।इसके उपरान्त श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज लोहिया नगर गाजियाबाद में ट्री प्लांटेशन किया तथा वहां भी 100 बच्चो को कॉपी पेन एवं सैनिटरी पैड वितरीत करे। इसके अतिरिक्त 50 गरीब बच्चो यूनिफॉर्म भी उपलब्ध करवाए। गुरू नानक गर्ल्स इन्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या द्वारा इनर व्हील अध्यक्षा श्रीमति सतविंदर कौर जग्गी का आभार प्रकट किया तथा इस नेक कार्य के लिए क्लब की सराहना की। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की तरफ से दीपिंदर कौर, अलका अग्रवाल, प्रोमिला अग्रवाल, इंदू कंसल, पूनम माहेश्वरी हरलीन जग्गी, महिमा गुप्ता, शीतल मालिक, सुनीता अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, श्वेता राजपूत, दीपा गुप्ता, अंकिता अग्रवाल, रीतू अग्रवाल उपस्थित रही और अपना पुर्ण सहयोग दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें