गाजियाबाद। इंद्रापुर स्थित ग्रैंड प्याजा में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस की कथा में मथुरा से पधारे पंडित मनीषशंकर जी महाराज ने व्यास पीठ से गजेंद्र मोक्ष कथा, समुद्र मंथन कथा , भगवान वामन राजा बलि का प्रसंग ,भगवन राम का जन्म बाल लीलाओं का वर्णन राम सिया स्वयंवर, नवधा भक्ति, माता सबरी की भक्ति का वर्णन, रावण आदि राक्षसो का उद्धार भगवान राम के द्वारा हुआ । कथा आयोजन श्रीमती गीता देवी गोयल एवं उनके पुत्र जितेंद्र गोयल उपेंद्र गोयल के द्वारा किया जा रहा है कंचन करण गोयल तुषार मोह मोहकगोयल राजीव अग्रवाल सारिका गोयल अर्चना गोयल मृदुल गुप्ता रजनी गुप्ता सजल गुप्ता संजीव गुप्ता कथा में प्रमुख रूप से श्याम सुंदर शर्मा ( पूर्व मंत्री यूपी सरकार) , अजीत तेहरिया एडवोकेट, कपिल चतुर्वेदी गणेश चतुर्वेदी, बी एन पांडेय, आदि भक्तों ने कथा का आनंद लिया भजनों पर झूमे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें