रविवार, 2 जुलाई 2023

रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद अनंत द्वारा असहाय एवं जरूरतमंद को मुफ्त भोजन वितरण


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। वर्ष 2023-24 के अध्यक्ष रो0अभिषेक जिंदल ने "रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद अनंत" द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन वितरित करके की। रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद अनंत ने अपना पहला प्रोजेक्ट महाराजा अग्रसेन रसोई में करीब 1500 जरूरतमंदों को भोजन वितरित करके की, जिसमें मुख्य अतिथि रो.प्रियतोष गुप्ता (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) ने कार्यक्रम की शुरुआत भोजन वितरित करके की और कहा कि अभिषेक जिंदल प्रेसिडेंट रोटरी गाजियाबाद अनंत ने वर्ष की शुरुआत इतने सुंदर आयोजन से की हैं,मुझे आशा ही नही वरन पूर्ण विश्वास है कि अध्यक्ष अभिषेक अपने कार्यकाल में समाज सेवा,स्वास्थ्य सेवा,शिक्षा क्षेत्र,पर्यावरण व ब्लड डोनेशन आदि में हमेशा की तरह योगदान प्रदान कर क्लब को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे,ऐसी आशाओं के साथ आभार व्यक्त किया और शुभकामनाये प्रेषित की। इस प्रोजेक्ट मे पूर्व मंडलाधयक्ष रो.सुभाष जैन,रो.अशोक अग्रवाल ने भी आकर अपनी शुभकामनाये प्रदान की।साथ ही बडी संख्या में विभिन्न क्लबो से पधारे रो.रवि बाली,रो.धीरज भार्गव,प्रतीक भार्गव,रो.अखिलेंद्र गर्ग,विशाल खंडेलवाल,प्रशांत सिंघल,अक्षय गोयल,मुदित माथुर,अजय गर्ग,अमित गुप्ता,स्वाति गुप्ता,अंकुर अग्रवाल,सोमेश गर्ग,मंनिदर बत्रा,मनोज अग्रवाल,सुनील गौतम व हमारे ही क्लब के डी डी जैड आशुतोष गुप्ता ने आकर कार्यक्रम की शोभा बढाई व उत्साहवर्धन किया। प्रेसिडेंट अभिषेक जिंदल ने कहा *चल जिं

दगी नई शुरुआत करते हैं जो उम्मीद औरों से की थी वह खुद करते हैं!* रोटरी वर्ष 2023-24 की नई सुबह में सूरज की प्रथम किरण से चहचाहते पक्षी, हरे भरे पेड़ पौधे, मुस्कुराते फूल, पानी की ठंडी ठंडी फुहारौ का आगमन है।रोटरी के नए वर्ष में प्रवेश पर आप सभी रोटरी साथियों के साथ मिलकर डिस्ट्रिक्ट में ही नहीं वरन विश्व में अपने क्लब को एक उच्च आयाम तक पहुंचाना है।कार्यक्रम में स्वाति जिंदल, प्रोजेक्ट चेयरमैन संदीप सिंघल गुंजन सिंघल, सेक्रेटरी अंशुल गर्ग चित्रा गर्ग, कोषाध्यक्ष अनुज अग्रवाल चंचल अग्रवाल, पूर्व प्रेजिडेंट सचिन कोहली राकेश मोहन गुप्ता,दिनेश मित्तल,लोकेश गोयल,दीपक गुप्ता अमित गुप्ता,सतीश मित्तल,अजय जैन,विनीत जैन,अंकुर अग्रवाल,विभु बंसल,सौरभ कंसल,राहुल गर्ग,सुरेश गुप्ता,संदीप गोयल,मनोज सिंघल एवं महिला रोटेरियंस में अर्चना मित्तल,रेखा गुप्ता,आशिमा जैन, पूनम मित्तल, प्रीति गोयल,रचना जैन सीमा सिंघल,क्लब के नये सदस्य रो.मधुर मित्तल,उमंग बिंदल ने भी सपत्नी कार्यक्रम की शोभा बढाई।

इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी गण मौजूद रहे,और अपना अतुलनीय योगदान प्रदान कर प्रोजेक्ट को सफल बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें