मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। बुद्धवार 19 जुलाई से 25 जुलाई तक हिन्दी भवन लोहिया नगर में समरकूल के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता और राजीव गुप्ता के परिवार की ओर से होने वाली श्री मदभागवत कथा के प्रथम दिन लाल क्वाटर स्थित " शिव चन्डी मंदिर " से भव्य कलश यात्रा निकाली गई बुद्धवार को प्रातः दस बजे गुप्ता परिवार की महिलाओं में रश्मि गुप्ता, सीमा गुप्ता, सुरभि गुप्ता, प्रियंका गुप्ता एवं महानगर अध्यक्ष पूनम कौशिक सहित परिवार की अनेकों महिलाओं संग क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर भव्य कलश यात्रा में भाग लिया।
कलश यात्रा में सबसे आगे दिल्ली के मशहूर सोहन लाल बैन्ड ने धार्मिक गीतों की धुन बजाकर कलश यात्रा में चार चांद लगाये।
कलश यात्रा में वृन्दावन धाम वाले कथा प्रवक्ता श्री दयालु जी महाराज जी सुन्दर रथ में सवार होकर कलश यात्रा में सम्मिलित रहे तथा गुप्ता परिवार के मुखिया संजीव कुमार गुप्ता एवं राजीव गुप्ता के द्वारा श्री मदभागवत कथा ग्रंथ को सर पर ससम्मान धारण करते हुए लाल क्वाटर मंदिर से चलकर कथा स्थल तक कलश यात्रा में सम्मिलित रहे।
इस अवसर पर अभिषेक गुप्ता, अशुतोष गुप्ता, तुषार गुप्ता, तनुज गुप्ता, तात्विक गुप्ता, टियारा गुप्ता, सुबोध गुप्ता, संजीव अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, मुकेश गुप्ता, आदेश गर्ग, राकेश गोयल, राकेश गोयल, विकास गुप्ता, रोहित गोयल, तरूण ढीगरा, प्रिश गुप्ता आदि सम्मिलित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें