सोमवार, 3 जुलाई 2023

लीलावती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय नि:शुल्क कोरोके गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 

                   मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद।  प्रताप विहार सेक्टर 12 स्थित सेवाराम बग्गा अकैडमी आफ म्यूजिक एंड आर्ट (लीलावती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल) में दो दिवसीय निशुल्क कोरोके गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अनेक युवक-युवतियों ने भाग लिया लगभग सभी की प्रस्तुति सराहनीय रही  सभी प्रतियोगियों को प्रशस्ति प्रदान किया गया एवं उनके गायन का वीडियो क्लिप उन्हें दिया गया इनमें से कुछ प्रतियोगी एसबी रिकॉर्ड ऐड अकैडमी के साथ भविष्य में भी कार्य करेंगे।

ज्ञात हो कि विभिन्न कलाओं में प्रत्येक माह प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और सभी कलाकारों को एक बेहतर मंच प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गीतकार रवि चोपड़ा जी संगीतकार कुलदीप संधू संगीतकार संजय फिलिप्स जिमी लुइस डीजे संधू कुणाल गोस्वामी समर्पण पुलकित पीयूष शर्मा उमेश कुमार आदि के साथ-साथ एस बी रिकॉर्ड्स के डायरेक्टर   गायक एवं संगीतकार संजय बग्गा भी मौजूद रहे🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें