शनिवार, 1 जुलाई 2023

शहर की सफाई व्यवस्था को करे सुदृढ़, अन्यथा लिए जाएंगे ठोस निर्णय- नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। वर्चुअल बैठक के माध्यम से नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ मिथिलेश सहित समस्त स्वास्थ्य  विभाग की टीम को सफाई व्यवस्था बेहतर करने के कड़े निर्देश दिए हैं, वर्चुअल बैठक के समय संबंधित कंपनियों के रिप्रेजेंटेटिव भी जुड़े जिनको कार्य की रफ्तार बढ़ाने, तथा सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए चेतावनी दी गई है।शहर की सफाई व्यवस्था को ओर अधिक बेहतर करने तथा समय से कूड़े का उठान करने, डोर टू डोर गाड़ियों को व्यवस्थित करने, कचरा निस्तारण हेतु कार्यवाही करने के लिए वर्चुअल बैठक की जिसमें कार्य में लापरवाही होने पर संबंधित कंपनियों के विरुद्ध नियम अनुसार कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं, नगर आयुक्त  द्वारा समस्त एसएफआई, सुपरवाइजर, सफाई नायकों को वार्ड की  आंतरिक गलियों में भी  बेहतर सफाई व्यवस्था समय से कराने के लिए निर्देश जारी किए हैं

महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ लगातार शहर हित में बेहतर प्रयास कर रहे हैं शहर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए कार्यवाही तेजी से चल रही है जिसमें क्षेत्रीय पार्षदों का भी विशेष योगदान निगम को मिल रहा है समस्त अधिकारीगण अपने अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं समय से कूड़े के उठान को लेकर बल दिया जा रहा है डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को लेकर भी कार्यवाही तेजी से चल रही है, नगर आयुक्त ने कहा कि शहर की स्वच्छता का कार्य सर्वोपरि है, यदि किसी के द्वारा जानबूझकर कार्य में देरी की जा रही हो या कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैंl

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें