शुक्रवार, 14 जुलाई 2023

लोनी चैयरमैन ने बाढ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का लिया जायजा, " सतर्क रहे सुरक्षित रहे :-रंजीता मनोज धामा


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोकदल की लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीत धामा व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने बाढ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया तथा यमुना नदी पर बने हुये सुभानपुर के पास टूटे हुये पुस्ते को लेकर चल रहे वंहा की स्थिति का जायजा लिया तथा बाढ के पानी से बेघर हुये परिवारों से मुलाकात की तथा हर संभव मदद करने को लेकर आश्वस्त किया ।

रंजीता धामा ने बताया कि वो कल शाम से ही अधिकारियो के साथ लगातार संपर्क मे बनी हुयी है तथा इस  आपदा से जो भी परिवार अपने घर को छोडकर बाहर शरण ले रहे हैं उनके लिये रहने व खाने का इंतजाम नगरपालिका की तरफ से कराया जा रहा है हमारी नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी सभी लोग दिन-रात मेहनत कर रहे हैं जिससे कि नुकसान ज्यादा ना होने पाये।मनोज धामा ने मिडिया कर्मियों के माध्यम से सभी लोगों से अपील करते हुये कहा कि आस-पास रहने वाले सभी लोग सतर्क रहे सुरक्षित रहे इस आपदा के समय मे प्रशासन का सहयोग करे जो गाइडलाइन प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा जारी की जा रही है उनका पालन करे साथ ही सभी लोग एक-दूसरे का सहारा भी बने लोनी के सभी अधिकारी व प्रशासनिक अमला जल्द ही इस परेशानी से लोनी की जनता को निजात दिला देगा । मौके पर मुफीद आलम, इमरान, यासीन, भुट्टो, नदीम, राकेश साथ रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें