गाजियाबाद।उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह बहुत ही धूमधाम से बरेली में संपन्न हुआ । शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि मेयर डॉक्टर उमेश गौतम ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। वेडिंग मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा लोनी में दुकान और मकान में आग लग जाने के कारण सतीश टेंट हाउस के मालिक सतीश पाल की माताजी एवं उनकी बहन जी आग की लपेट में आ जाने के कारण उन दोनों की मृत्यु हो गई थी।वेडिंग मैनेजमेंट एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा ₹51000 सहयोग राशि के रूप में सतीश पाल को दिए गए। गाजियाबाद से नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक चावला, उपाध्यक्ष अशोक सचदेवा, विवेक मोहन, संयुक्त महामंत्री मुकेश त्यागी, मंत्री सरदार सुखविंदर सिंह, संगठन मंत्री अतुल सिंघल जी ने भी बरेली में शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया और शपथ ली इसके अतिरिक्त गाजियाबाद से काफी संख्या में व्यापारी गण शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें