- चमत्कारी मोहनराम धाम बागपत में दीपावली, होली, रक्षाबन्धन व गुरूपूर्णिमा पर उमड़ती है भक्तों की भारी भीड़, हर महीने का पहला शनिवार दर्शनों के लिए माना जाता है मंगलकारी
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बागपत नगर में सिसाना रोड़ पर स्थित चमत्कारी मोहनराम धाम में गुरू पूर्णिमा का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुरू पूर्णिमा के पर्व पर कई राज्यों के विभिन्न जनपदों से आये सैकडों श्रद्धालुओं ने बाबा मोहनराम दरबार के दर्शन किये और बाबा मोहनराम के परम भक्त, बाबा मोहनराम दरबार बागपत के मुख्य व्यवस्थापक संकटमोचन डाक्टर नरेन्द्र गुरूजी को माला पहनाकर, पुष्प व वस्त्र आदि भेंट कर सम्मानित किया और उनकी पूजा अर्चना की। इस अवसर पर संकटमोचन डाक्टर नरेन्द्र गुरूजी ने आये भक्तों को बाबा मोहनराम की भक्ति और गुरू की महिमा से अवगत कराया। श्रद्धालुओं को पूजा करने की विधि समझाई और उनके संकटों को सुनकर उनके निवारण के उपाय बताये। भक्तों ने संकटों के निवारण के लिए बाबा मोहनराम और उनके परम भक्त संकटमोचन डाक्टर नरेन्द्र गुरूजी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अनेकों श्रद्धालुओ ने संकटमोचन डाक्टर नरेन्द्र गुरूजी के माध्यम से और बाबा मोहनराम के आर्शीवाद से अपने साथ हुए चमत्कारों को एक-दूसरे के साथ साझा किया और बताया कि संकट निवारण के लिए जब वे सभी जगह से थक हार चुके थे, उस समय कोई चमत्कारी शक्ति हमें मोहनराम धाम बागपत में खींच लायी और यहां पर संकटमोचन डाक्टर नरेन्द्र गुरूजी के आर्शीवाद से हमारे संकटों का निवारण हुआ। एक भक्त ने बताया कि चमत्कारी मोहनराम धाम बागपत में दीपावली, होली, रक्षाबन्धन व गुरू पूर्णिमा चार बड़े पर्व मनाये जाते है। इसके अलावा हर महिने का पहला शनिवार बाबा मोहनराम बागपत के दर्शनों के लिए मंगलकारी माना जाता है। इस अवसर पर अजय जैन बड़ौत, चौधरी उपेन्द्र तेवतिया मेरठ, आवेश कुमार दिल्ली, डाक्टर मनीष, विपुल जैन, यशवीर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें