गाजियाबाद। एनडीआरएफ बटालियन से 18 टीमें लगातार गत बुधवार से गंगा और और यमुना नदी में जल स्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण ऑपरेशनल हैं। जिसमें 11 टीमें दिल्ली में तैनात की गई हैं दो टीमें उत्तर प्रदेश के लोनी और नोएडा में जबकि हरियाणा के करनाल और फरीदाबाद में 2 टीमों को तैनात किया गया है। दिल्ली में यमुना के तटवर्ती क्षेत्र बाढ़ से जूझ रहे हैं। वही गंगा नदी में जलस्तर में वृद्धि के कारण उत्पन्न हालातों से निपटने के लिए एनडीआरएफ की बरेली में तैनात टीम को बिजनौर के लिए रवाना कर दिया गया है। वही सहारनपुर में तैनात एनडीआरफ टीम को मुजफ्फरनगर के लिए रवाना कर दिया गया है। एक टीम को ग्वालियर में यथास्थिति में रखा गया है। अंतिम सूचना प्राप्त होने तक विगत बुधवार से गाजियाबाद एनडीआरएफ़ द्वारा इन इलाकों में 2400 से अधिक लोगों और 200 से ज्यादा पशुधन को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। इसके साथ ही कुछ बाढ़ प्रभावित इलाकों में खाने-पीने आदि के समान को भी स्थानीय प्रशासन की मदद से ज़रूरतमंदों को वितरित किया गया है। इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ महानिदेशक श्री अतुल करवाल और महानिरीक्षक श्री नरेंद्र सिंह बुंदेला ने वीरवार को दिल्ली के बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की तैनाती का जायजा लिया। इस मौके पर गाजियाबाद एनडीआरएफ बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें