मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबादःदिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद मेरठ रोड में गुरूवार को 33 वीं इंटर पब्लिक स्कूल इंग्लिश डिबेट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दिल्ली-एनसीआर के कई प्रतिष्ठित स्कूलों की भागीदारी रही। प्रतियोगिता का विषय भारत में समान नागरिक संहिताः अनुरूपता के बजाय एकरूपता रखा गया था। डीपीएसजी मेरठ रोड की प्रधानाचार्य कैप्टन डॉ दिनिशा भारद्वाज सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूलों के शिक्षकों व बच्चों का स्वागत किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में जेएनयू के भाषाई सशक्तिकरण सेल में सहायक प्रोफेसर. डॉण् संदेशा रायपा गर्बियाल, प्रोफेसर डॉण् शानदार अहमद, वैज्ञानिक कीर्तिकर सुकुल, पूजा मिगलानी शामिल थे। प्रतियोगिता में गुरुकुल द स्कूल की वैष्णवी सिंह को सर्वश्रेष्ठ वक्ता चुना गया। डीपीएसजी मेरठ रोड की प्रत्युषा शर्मा प्रथम रनर अप व माधव शर्मा सैकंड रनर अप तथा आदित्य बनर्जी को सर्वश्रेष्ठ इंटरजेक्टर का पुरस्कार मिला। मेजबान स्कूल डीपीएसजी मेरठ रोड ओवरऑल विजेता बना लेकिन मेजबान स्कूल होने के कारण ट्रॉफी दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम गुरुकुल द स्कूल को प्रदान की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें