सोमवार, 3 जुलाई 2023

राम नाम का डंका बाजे रंग महल में

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। आज तो बधाई बाजे रंग महल में, राम नाम का डंका बाजे रंग महल में। आज गुरू पूर्णिमा के अवसर पर कुछ ऐसा ही दृश्य रहा राजनगर सेक्टर 14 स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर में, जहां रामभक्त हनुमान जी को गुरु मान कर श्रद्धा और भक्ति के साथ उनके आगे समर्पण किया गया।

 इस मौके पर मुख्य संयोजक श्रीमती विजय लक्ष्मी शर्मा ने कहा कि श्री हनुमान जी महाराज तो सभी गुरुओं के भी गुरु हैं। कलियुग में भी वह साक्षात और अजर अमर हैं। जो भी व्यक्ति पूरी निष्ठा, श्रद्धा और भक्ति से उनके आगे समर्पण करता है उसके सारे कष्ट स्वतः दूर हो जाते हैं।  समर्पित भक्त को उनकी कृपा अवश्य मिलती है। पं.मुकेश शास्त्री के निर्देशन में इस मौके पर सुंदर काण्ड का पाठ किया गया। उसके पश्चात भजन, कीर्तन एवं भण्डारा भी किया गया। इस अवसर पर राजनगर की सैंकड़ों महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे।

   इस मौके पर बी.डी. शर्मा, सुरेश पंडित, रेखा शर्मा, उष्मा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, कृष्णा शर्मा, मधु मित्तल, साधना, सुषमा, प्रतिभा शर्मा, दीपक शर्मा सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें