मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। भारत बंद के आह्वान पर समस्त जैन समाज द्वारा देशभर में अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर पूज्य काम कुमार नंदी जी मुनि महाराज की कर्नाटक में हुई हत्या के विरोध में अपना रोष प्रकट किया। और जगह-जगह जुलूस निकाले श्रद्धांजलि अर्पित की । उसी क्रम में आज गाजियाबाद स्थित लोहा मंडी में समस्त जैन व्यापारी भाइयों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया और आव्हान किया कि देशभर में समस्त जैन साधु साधु यों की सुरक्षा हेतु समुचित प्रबंध किए जाएं और हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए जिससे कि इस तरह के कृत्यों की पुनरावृत्ति ना हो ।गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डा.अतुल कुमार जैन और संयुक्त महामंत्री अमरीश जैन तथा स्थानक वासी जैन सभा ग़ाज़ियाबाद के महामंत्री सुशील कुमार जैन ने संयुक्त बयान में बताया कि आज शांतिपूर्वक अपने-अपने प्रतिष्ठान को बंद करके विरोध जताया गया है भविष्य में जैन समाज द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा उपरोक्त हत्या के विरोध में समुचित कार्रवाई कराने हेतु सहयोग करते हुए कदम उठाएंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें