शनिवार, 29 जुलाई 2023

सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल ने धूमधाम से मनाया अलंकरण समारोह

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबाद। सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल अलंकरण समारोह व प्रशंसा दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। समारोह में स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि अर्पिता गुप्ता, विद्यालय की डायरेक्टर विभा रावत व प्रधानाचार्य रत्ना त्यागी ने दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों से अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया। खेलों में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडियों के अलावा शिक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। 

प्राइमरी विंग में हेड बॉय अक्षत गोयल  व हेड गर्ल अनन्या सिंह को चुना गया। स्पोर्ट्स कैप्टन, वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन, हाउस कैप्टन, वाईस हाउस कैप्टन, कल्चरल कैप्टन व लिटरेरी कैप्टन भी चुने गए।सीनियर विंग में हेड बॉय अचिंत्य ठाकुर व हेड गर्ल अनुश्री झा को चुना गया। कल्चरल कैप्टन राधिका गोयल व वाइस कल्चरल कैप्टन सत्यानंद यादव व काव्य गौतम को चुना गया। लिटरेरी कैप्टन आस्था त्यागी और मानव सिंह व लिटरेरी वाइस कैप्टन टीना वत्स और वेदिका कश्यप को चुना गया। स्पोर्ट्स कैप्टन अंगद बक्शी और काव्य गौतम व  स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन यश त्यागी और आरव रॉय को चुना गया। सभी को शपथ दिलाई गई व बैज लगाकर सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें