सोमवार, 3 जुलाई 2023

रोटरी क्लब गाजियाबाद के प्रेसिडेंट नवीन गर्ग को डिस्ट्रिक्ट थैंक्सगिविंग में कोहिनूर अवार्ड से नवाजा गया

 

                मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। रोटरी क्लब गाजियाबाद के प्रेसिडेंट नवीन गर्ग को डिस्ट्रिक्ट थैंक्सगिविंग में कोहिनूर अवार्ड से नवाजा गया एवं सेक्रेटरी एवं क्लब को भी कोहिनूर अवार्ड दिया गया।

रोटरी क्लब गाजियाबाद में पिछले वर्ष समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्य किए जगह-जगह टॉयलेट ब्लॉक बनाए गए पूरे साल बच्चों की फीस जमा करा कराई गई एवं क्लब में भी कल्चर प्रोग्राम कराते रहे एवं इस वर्ष प्रेसिडेंट नवीन गर्ग ने रोटरी फाउंडेशन में 8 लाख का डोनेशन दिया और मेजर डोनर बने।इस अवसर विपिन
सचिव के साथ साथ क्लब के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें