बुधवार, 19 जुलाई 2023

जल्द बिखरेगा डर्टी पॉलिटिक्स का ठगबंधन-----अशोक कुमार गोयल

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय सह संयोजक अशोक गोयल ने कहा कि INDIA नाम से बनाया गया 26 निराश पार्टियों द्वारा गठबंधन ना होकर एक ठग बंधन है जो जल्द ही अंतर्विरोध में टूट जाएगा । भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण, परिवारवाद एवं अनैतिक कार्यों में आकंठ डूबे कुछ राजनीतिक दल स्वयं को बचाने एवं अपने पार्टी के वजूद को बचाने के लिए मोदी विरोध मैं एकजुट होकर जनता को बरगलाने के लिए INDIA नाम रखकर गठबंधन बना रहे है। देश सब जानता है। मोदी जी के 9 वर्षों के शासनकाल में ,उत्तर प्रदेश में योगी जी के 6 साल के कार्यकाल में, गरीब, गांव ,पिछड़े, किसान,  दलित मातृशक्ति व युवा सहित सभी वर्गों के लिए निरंतर कल्याणकारी योजनाएं लागू हुई है ।देश और प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हुआ है। शिक्ष,चिकित्सा, रोटी रोजी सबके लिए सरकार ने चिंता की है। अनेकों कल्याणकारी योजनाएं लागू होने से देश में बहुत बड़ी मात्रा में लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं  उनका जीवनस्तर सुधरा है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की रिपोर्ट है। जो भी योजनाएं आई है जाति और मजहब के भेद बिनासभी को पहुंचाई गई है लीकेज बंद हुई है देश में स्वदेशी उत्पादन, रोजगार व्यापार व उद्योग बढा है । विश्व में भारत की पहचान सशक्त भारत,समृद्ध भारत स्वाभिमानी भारत ,आत्मनिर्भर भारत ,रक्षा क्षेत्र में मजबूत भारत ,सबका मित्र भारत  एवम सर्वोपरि भारत के रूप में बढ़ी है ।और यह हमारा भारत उनकी INDIA वाली नौटंकी पर भारी  पड़ेगा। श्री गोयल ने कहा कि यह आमने सामने का मुकाबला होगा तो भाजपा 55% से अधिक वोट लेकर देशभर में 370 से अधिक सीटों पर विजयी होगी  । मोदी जी के नेतृत्व में आम गरीब आदमी की छोटे दुकानदार की समाज के सभी कमजोर वर्गों की हितेषी सरकार फिर बनेगी। कोई ताज्जुब नहीं  गठबंधन चुनाव से पहले ही टूट कर बिखर जाएगा न इनके  पास नीति है ,न ही की देश के लिए कल्याणकारी कोई नियत है ,स्वार्थ आधारित राजनीति कभी दूर दूर तक  सफल नहीं होगी। अशोक कुमार गोयल 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें