रविवार, 16 जुलाई 2023

भूपेंद्र चित्तौडिया ने हरिद्वार से कांवड लाकर श्री सनातन धर्म मन्दिर में चढाई

 


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादः राजनगर निवासी व श्री सनातन धर्म मन्दिर राजनगर के कोषाध्यक्ष भूपेंद्र चित्तौडिया हर वर्ष सावन शिवरात्रि पर कांवड़ लाते हैं। इस बार भी उन्होंने कांवड़ लाकर भगवान शिव को अर्पित की। भूपेंद्र चित्तौडिया ने बताया कि वे अपने साथी के साथ शुक्रवार 14 जुलाई को बाइक पर हरिद्वार गए थे और 15 जुलाई की शाम 5 बजे गंगाजल लेकर वापस आए।पहले उन्होंने श्री सनातन धर्म मन्दिर राजनगर में त्रयोदशी का जल चढाया और रात्रि साढे आठ बजे के बाद चतुर्दशी यानि सावन शिवरात्रि का जल चढाया। उन्होंने बताया कि भगवान शिव की कृपा से वे पिछले 12 वर्ष से कांवड लाकर भगवान को अर्पित कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें