हरिनाम संकीर्तन की धुन पर घंटों झूमते रहे देशी.विदेशी भक्त
भगवान की 21 थालियों से आरती की गई
भगवान को क्रेन से 351 से अधिक प्रकार के भेाग अर्पित किए गए
गाजियाबादः इस्कॉन मंदिर राजनगर द्वारा राजनगर एक्सटेंशन में पहली बार श्री कृष्ण बलराम शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभा.यात्रा में देशए विदेश से आये कृष्ण भक्तों ने हरिनाम संकीर्तन किया। इस्कॉन युवा वैदिक शिक्षण संस्थान व भक्त ने केसी रॉक बैंड ग्रुप के साथ हरे कृष्ण कीर्तन की धुन पर घंटों झूमते रहे। इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष आदिकर्ता प्रभु व महापौर सुनीता दयाल ने शोभा.यात्रा का आशियाना पाम कोर्ट सोसायटी के शिव मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नारियल व कपूर से भगवान के रथ का पूजन कर शोभा.यात्रा का शुभारंभ किया।
शोभा.यात्रा के डब्लू श्रृष्टिए फार्च्यून रेजीडेंसीए राजनगर एक्सटेंशन मैन रोडए रिवर हाइट सोसाइटीए अवध पैलेसए केडीपी सवानाए अजनारा इंटिग्रिटीए पाम रिसोर्ट सोसाइटीए क्लासिक रेजीडेंसीए एवीएस मार्किट होते हुए वापस शिव मंदिर पर ही पहुंचीए जहां शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष निखिल त्यागीए पंडित सीताराम आदि ने पुष्प वर्षा कर शोभा.यात्रा का स्वागत किया। भगवान की आरती कर उन्हें 56 भोग लगाए गए। भगवान की आरती की 21 सजी थालियों से की गई। क्रेन द्वारा शिव मंदिरए आशियाना पाम कोर्टए फार्च्यून सोसाइटीए अजनाराए क्लासिक रेसिडेंसी व एण्वीण्एस चौक पर इस्कॉन के फ़ूड फ़ॉर लाइफ के माध्यम से स्वादिष्ट खिचडी एवम फलों प्रसाद का वितरण किया गया। भगवान गौर निताईए श्री राधा कृष्ण व नंदबाबा बने छोटे बच्चे तथा रंगारंग कार्यक्रम शोभायात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। अध्यक्ष आदिकर्ता दास प्रभु ने श्री कृष्ण बलराम की कथा व सुमधुर कीर्तन से सबको वृन्दावन की याद दिला दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें