मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गोरखपुर: गोरखपुर के एडीएम राजेश सिंह एडीएम (एफआर)ने कहा कि *"सांसे हो रही है कम, चलो पेड़ लगाएं हम" के नारे के साथ एनडीआरएफ (आरआरसी ) गोरखपुर के कैंप में एनडीआरएफ के जवानों के साथ एडीएम राजेश सिंह ने वृक्षारोपण किया।यह वृक्षारोपण 11 एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। रीजनल रिस्पांस सेंटर(आरआरसी) गोरखपुर के उप कमांडेंट श् संतोष कुमार ने कहा "सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाएं हम" नारे के साथ फलदार वृक्ष का पौधा लगाते हुए सभी जवानों और स्थानीय लोगों के साथ एडीएम राजेश सिंह ने कहा कि लगातार बढ़ती जनसंख्या के कारण वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा धीरे धीरे कम होते जा रही है। ऐसे में इसका मुकाबला हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर ही कर सकते हैं।उन्होंने कहां स्वास्थ्य मानव जीवन के लिए प्रदूषण मुक्त पृथ्वी का होना जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने और अपने परिवार के जन्मदिन के अवसर पर पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहां की सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करें इस कार्यक्रम के दौरान एडीएम श्री राजेश सिंह, उप कमांडेंट श्री संतोष कुमार जनता इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल दीनदयाल गुरुजी ,ईस्पेक्टर गोपी गुप्ता ईस्पेक्टर सुधीर कुमार एवं आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता, एवं एनडीआरएफ के जवान और भुनेश्वर पांडे उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें