सोमवार, 31 जुलाई 2023

राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज में व्याख्यान का आयोजन हुआ

 


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

  गाजियाबादःराम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज में सोमवार को महिला सशक्तिकरण व महिला जागरूकता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।  व्याख्यान में बडी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं। मुख्य अतिथि महिला थाना प्रभारी शिक्षा व रितु कौशिक ने छात्राओं को महिला सुरक्षा से जुडीं महत्वपूर्ण बातें बताई। साथ ही समाज में होने वाले महिला अपराधों से बचने हेतु अनेक उपाय भी बताये। उन्होंने छात्राओं से कहा कि कोई भी परेशानी महसूस होने पर 1090, 112, 108 को डायल करें।  5 मिनट के अंदर उनको सुरक्षा प्रदान की जाएगी। व्याख्यान में महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. नीतू चावला, रजिस्ट्रार शशि खन्ना, संयोजिका गीतांजलि खुराना, डॉ. अंशु बत्रा, डॉ. हेमलता शर्माए आदि भी मौजूद रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें