बुधवार, 19 जुलाई 2023

पूर्व विधायक प्रशान्त चौधरी का जन्मदिन केक काटकर और भन्डारा बांटकर बडे धूम धाम से मनाया गया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद।बुधवार को  प्रशान्त चौधरी  ( पूर्व विधायक ) का जन्मदिन कैलाश नगर गाजियावाद में  राजेश गुप्ता ( महामन्त्री पुरुषार्थ सेवा समिति ) के द्वारा उनके निज निवास पर बडे धूम धाम से मनाया गया  जिसमें,  प्रसान्त चौधरी  के द्वारा जन्मदिन का केक काटकर जन्मदिन के कार्यक्रम को शुरू किया गया , इस अवसर पर योगगुरु  रमेश मंगल के द्वारा पूर्व विधायक  को पटका ( अंग वस्त्र) पहनाकर स्वागत किया गया।राजेश गुप्ता के द्वारा भी मोती की माला पहनाकर सम्मानित किया गया, सुरेन्द्र सेन पूर्व पार्षद ने भी विधायक जी को पटका पहनाकर सम्मान किया , पुरुषार्थ सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष  डी सी बंसल के द्वारा पूर्व विधायक को पटका पहनाकर तथा केक खिलाकर सम्मान किया गया , इस सबके बाद पूर्व विधायक  प्रशान्त चौधरी  के द्वारा भन्डारा वितरण किया गया।इस अवसर पर उपस्थित रहने वालों में योगा गुरु रमेश मंगल , सुरेन्द्र सेन पूर्व पार्षद  , सुरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार मंडल उपाध्यक्ष, पार्षद जगत सिंह बबबू,लोकेश शर्मा, सुरेन्द्र लोधी, महेश अग्रवाल , राकेश अग्रवाल, जीवन वालिया, राजकुमार गुप्ता, लव पंडित, सुखन सिंह, राजपाल सक्सेना, पवन कौशिक , व आयोजक ( महामन्त्री पुरुषार्थ सेवा समिति)  राजेश गुप्ता , तथा डी सी बंसल संस्थापक अध्यक्ष पुरुषार्थ सेवा समिति आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें