सोमवार, 17 जुलाई 2023

8वीं बटालियन एनडीआरएफ गाजियाबाद ने किया पौधा रोपण

 




मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबद। कमला नेहरू नगर स्थित 8वीं  बटालियन एनडीआरएफ एक ओर जहाँ उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के बाढ़ग्रस्त भागों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाये हुए है वहीँ गाज़ियाबाद स्थित कैंपस में वृहद् पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन गाज़ियाबाद वानिकी विभाग के साझा प्रयासों से करके लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया जा रहा है। मुख्य अतिथि गाज़ियाबाद से सांसद  अनिल अग्रवाल के साथ एनडीआरएफ चीफ मेडिकल अधिकारी डॉ अमित मुरारी, वन विभाग डीऍफ़ओ मनीष सिंह और एनडीआरएफ के तमाम बटालियन पदाधिकारी इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित रहे।.कार्यक्रम में गाज़ियाबाद रेडिएंट स्कूल के बच्चों और स्कूल प्रिंसिपल विनीता त्यागी सहित स्कूल की शिक्षिकाओं ने पौधरोपण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. पौधरोपण कार्यक्रम में  लगभग 1100 सेब, अनार और अमरुद का पौधारोपण किया गया. मुख्य अतिथि डॉ अनिल अग्रवाल  ने इस मौके पर प्रकृतिक आपदों का एक मुख्य कारण पर्यवरण असंतुलन बताया और प्राकृतिक आपदाओं से बचने और बेहतर  पर्यावरण संतुलन के लिए अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें