ग़ाज़ियाबाद : आम आदमी पार्टी जिला गाजियाबाद द्वारा आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन जीटी रोड स्थित आरके बैंक्विट हॉल में आयोजित किया जाएगा उक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में मेरठ मंडल के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक जनपद से भारी तादाद में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भाग लेंगे। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ सचिन शर्मा ने बताया कि यह कार्यकर्ता सम्मेलन मंडल स्तर का होगा जिसमें मंडल के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक जनपद से कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों की भागीदारी होना सुनिश्चित हुआ है। मीडिया प्रभारी एव प्रवक्ता अधिवक्ता मनोज प्रकाश त्यागी ने कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ सचिन शर्मा के नेतृत्व में आयोजित मण्डल कार्यकर्ता सम्मेलन एक दम अनुशाषित एवं भव्य होगा। मुख्य अतिथि एव मुख्य वक्ता के रूप में हमारे उत्तर प्रदेश प्रभारी राज्य सभा सांसद संजय सिंह सम्बोधित करेंगे। पश्चिम प्रांत के अध्यक्ष एडवोकेट सोमेंद्र सिंह ढाका विशिष्ट आमंत्रित अतिथि के रूप में अपना संबोधन देंगे। साथ ही दिल्ली से आमंत्रित जनपद ग़ाज़ियाबाद के जिला प्रभारी पूर्व विधायक नितिन त्यागी प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करेंगे l इस कार्यकर्ता सम्मेलन में निश्चित रूप से कार्यकर्ताओ में ऊर्जा का अतिरिक्त संचार होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें