शुक्रवार, 7 जुलाई 2023

आईआईए गाजियाबाद चैप्टर की वर्ष 2023-24 नई कार्यकारिणी समिति का गठन, राकेश अनेजा बने पुनः चैयरमैन


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन-आईआईए गाजियाबाद चैप्टर की वर्ष 2023-24 हेतु नई कार्यकारिणी समिति के गठन किया गया है। जिसमें वर्ष 2023-24 के लिए  राकेश अनेजा को आईआईए गाजियाबाद चैप्टर का पुनः चेयरमैन नामित किया गया है। यह जानकारी आज एक प्रेस वार्ता के दौरान इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन-आईआईए के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष,  नीरज सिंघल दी।

गाजियाबाद चैप्टर स्तर पर पुनः चेयरमैन के रूप में नामित  राकेश अनेजा द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मेरे द्वारा चैप्टर स्तर पर वर्ष 2023-24 के लिए गठित टीम में पुनः  संजय अग्रवाल को चैप्टर सचिव,  संजय कुमार गर्ग को चैप्टर कोषाध्यक्ष,  अरूण गुप्ता व  सुरेश कुमार को वाईस चेयरमैन,  अमरिक सिंह व  संदीप कुमार को संयुक्त सचिव,  राजेन्द्र कुमार,  अजय पटेल,  ब्रिजेश गर्ग,  विक्रम कौशिक,  पीयूष गोयल, वी.के. सिंघल को कार्यकारिणी समिति (ई0सी0) सदस्य तथा  मनीष मदान को स्पेशल इंवायटी नामित किया गया है। इसके अलावा नवनियुक्ती के रूप में  हर्ष अग्रवाल को वाईस चेयरमैन,  नवीन धवन व  अमित बंसल को सं0 सचिव तथा  प्रमोद जॉन व  संदीप गुप्ता को कार्यकारिणी समिति सदस्य नामित किया गया है। इसके अलावा केन्द्रीय स्तर पर नामित पदाधिकारियों के बारे में श्री सिंघल ने बताया कि गाजियाबाद चैप्टर से एस.के. शर्मा व  मनोज कुमार को केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य,  जे पी कौशिक को राष्ट्रीय सचिव,  प्रदीप कुमार गुप्ता को चेयरमैन, एमएसएमई सब्जेक्ट समिति,  शशांक गुप्ता को चेयरमैन, जीएसटी व इंटरनेशल ट्रेड लॉ सब्जेक्ट समिति,  संजय बंसल को चेयरमैन, लीगल सैल सब्जेक्ट समिति,  आरटी स्वरूप को चेयरमैन, आईटी सैल व डिजीटल इंडिया सब्जेक्ट समिति नामित किया गया है। इसके अलावा पुनः  साकेत अग्रवाल को को-चेयरमैन, इन्टरनेशन अफेयर्स सब्जेक्ट समिति,  अनिल कपूर को को-चेयरमैन, पावर एवं एनर्जी सब्जेक्ट समिति,  अमित नागलिया को को-चेयरमैन, पीएनजी व एंवायरमेंट सब्जेक्ट समिति तथा  यश जुनेजा (राजू) को को-चेयरमैन, प्रिंटिंग व पब्लिकेशन सब्जेक्ट समिति* नामित किया गया। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें