रविवार, 16 जुलाई 2023

अग्रसेन भवन में 18 जुलाई से होगा श्रीमद भागवत कथा व श्री शिवपुराण कथा का आयोजन------कथा व्यास पंडित विष्णु दत्त सरस


                        मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःश्री सेवार्थ ट्रस्ट द्वारा पावन श्री पुरूषोत्तम मास में श्रीमद भागवत कथा व श्री शिवपुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। श्रीमद भागवत कथा व श्री शिवपुराण कथा का आयोजन लोहियानगर स्थित अग्रसेन भवन में 18 जुलाई से होगा। श्रीमद भागवत कथा व श्री शिवपुराण कथा रूपी अमृत का रसास्वादन कथा व्यास पंडित विष्णु दत्त सरस कराएंगे। कथा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कथा व्यास पंडित विष्णु दत्त सरस ने बताया कि इन दिनों सावन मास चल रहा है और 18 जुलाई दिन मंगलवार से पुरूषोत्तम मास की शुरूआत भी हो रही हैए जिसे अधिक मास व मलमास भी कहा जाता है। भगवान श्री हरि विष्णु के इस मास के स्वामी होने के कारण ही इसे पुरुषोत्तम मास कहा जाता है। जिस प्रकार सृष्टि में सभी पुरूषों में भगवान श्री हरि विष्णु सबसे उत्तम हैंए उसी प्रकार सभी मास में पुरूषोत्तम मास उत्तम है। मान्यता है कि इस मास में किए गए धार्मिक कार्यों और पूजा पाठ का अधिक फल प्राप्त होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। शहर के भक्तों पर भगवान श्री हरि विष्णु व भगवान शिव की कृपा बरसाने के लिए ही पहली बार एक साथ अग्रसेन भवन में 18 जुलाई से 24 जुलाई तक श्रीमद भागवत कथा व श्री शिवपुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक श्री रूद्राभिषेक पूजा होगी। प्रात 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्री शिवपुराण कथा होगी जिसके पश्चात भंडारा प्रसाद का आयोजन होगा। सायं 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक श्रीमद भागवत कथा होगी। 18 जुलाई को प्रातः 10 बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगीए जो गौरीशंकर मंदिर लोहियानगर से शुरू होकर कथा स्थल अग्रसेन भवन लोहियानगर पहुंचेगी। संजय शर्मा, दिनेश कंसल, विजय अरोडा, दीपक अग्रवाल आदि भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें