गुरुवार, 13 जुलाई 2023

राजनगर एक्सटेंशन में पहली बार 16 जुलाई को निकलेगी श्री कृष्ण बलराम शोभा यात्रा--- आदिकर्ता दास

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादः इस्कॉन राजनगर द्वारा राजनगर एक्सटेंशन में पहली बार श्री कृष्ण बलराम शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। शोभा-यात्रा का आयोजन रविवार 16 जुलाई को निकाली जाएगी, जिसकी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। इस्कॉन के श्री श्री राधा मदन मोहन मंदिर राजनगर के अध्यक्ष आदिकर्ता दास ने बताया कि शोभायात्रा आशियाना पाम सोसायटी स्थित शिव मंदिर से शुरू होगी और के. डब्लू श्रृष्टि, फार्च्यून रेजीडेंसी, राजनगर एक्सटेंशन मैन रोड, रिवर हाइट सोसायटी, अवध पैलेस, केडीपी सवाना, अजनारा इंटिग्रिटी, पाम रिसोर्ट सोसायटी, क्लासिक रेजीडेंसी, एवीएस मार्किट आदि होते हुए शिव मंदिर पर ही विश्राम लेगी। आदिकर्ता दास ने बताया कि   शोभा-यात्रा में विदेश से आये हुए कृष्ण भक्तों द्वारा हरिनाम संकीर्तन किया जायेगा। शोभा यात्रा में भगवान की 4 झाँकियाँ भी रहेंगी। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। श्री कृष्ण बलराम शोभा यात्रा में इस्कॉन के जोनल सुपरवाइजर वेस्ट उत्तर प्रदेश व सेंट्रल बिहार सुन्दर गोपाल दास भी शामिल रहेंगे। शोभा यात्रा से पहले व अंत में भक्तों के लिए प्रसादम की व्यवस्था भी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें