रविवार, 9 जुलाई 2023

ट्रौनिका सिटी लोनी में गाजियाबाद एनडीआरएफ़ द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत12लोगों को बचाया

 



मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। थाना ट्रौनिका सिटी लोनी में गाजियाबाद एनडीआरएफ़ द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। प्राप्त सूचना के अनुसार इस एरिया में लगभग 8 से 10 फ़ीट जल भराव हुआ है जिसमें लोग फंसें है।लोनी में 12 लोगों को सुरक्षित स्थान पर एनडीआरएफ़ टीम ने  पहुँचाया। भारी बारिश की चेतावनी और बारिश के कारण उत्पन्न हुए हालातों को देखते हुए गाजियाबाद एनडीआरएफ में चार टीमों को आपदीय स्थिति में रेस्पांस हेतु हाई अलर्ट पर रखा गया है। वही गाजियाबाद एनडीआरएफ बटालियन की 1-1 टीम को नोएडा उत्तर प्रदेश, द्वारका, जोधपुर होस्टल और आर के पुरम दिल्ली स्थित रीजनल रिस्पांस सेंटर्स में हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ की दो टीमों को गाजियाबाद से बरेली और ग्वालियर में तैनाती के लिए रवाना कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें