मुकेश गुप्ता
गाजियाबादःसचिन सारस्वत के हरफनमौला खेल की मदद से एनसीआर यूनाइटिड क्रिकेट क्लब आपीएल काउंटी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गया है। टीम ने सेमीफाइनल में इलेविन वारियर्स को 24 रन से हराया। न्यू आरपीएल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते एनसीआर यूनाइटिड क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन का मजबूत स्कोर बनाया। सचिन सारस्वत ने 31 गेंद पर 42 रन की पारी खेली। दीप्स ने 37 रन व जैरी ने 21 रन बनाए। अनुज डबास को 3 व उदय शर्मा को 2 विकेट मिले। 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इलेविन वारियर्स 17ण्2 ओवर में 137 रन पर आउट हो गया। बादल ने 47 रन की पारी खेली। फिरोज चौधरी ने 21 रन का योगदान दिया। सचिन सारस्वत ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया 4 विकेट झटके। लकी को 2 विकेट मिले। हरफनमौला खेल के लिए सचिन सारस्वत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें