मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। साया के कॉर्पोरेट ऑफिस पर उपरोक्त एड्रेस पर साया गोल्ड एवेन्यू इंदिरापुरम के सैकड़ों नागरिकों द्वारा मेंटेनेंस में चोरी और काम चोरी मेंटेनेंस के लाखों रुपए का घपला और साथ ही AOA ( RWA)बनाने की मांग को लेकर तथा साया गोल्ड एवेन्यू की पार्किंग में निवास कर रहे स्ट्रे डॉग्स को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
रेजिडेंट संजय बगगा ने बताया कि साया बिल्डर्स के मालिक विकास भसीन द्वारा कई बार समय दिया गया लेकिन सहायक मंडल द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता और विकास भसीन बार-बार किए वादे तोड़ रहे हैं 33% आबादी बस जाने के बाद यह नियम है कि मेंटेनेंस आर ए डब्ल्यू बनाकर सोसाइटी उन्हें सौंप दी जाए। मगर विकास भसीन द्वारा बार-बार इसे टाला जा रहा है उसी को लेकर आज साया बिल्डर्स के कॉर्पोरेट ऑफिस पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने धरना प्रदर्शन किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें